ग्रामीण के घर मिला अवैध लकड़ी व फर्नीचर, वन विभाग ने की कार्रवाई

कोरबा 29 मार्च। जिले के केंदई रेंज अंतर्गत मोरगा में एक ग्रामीण के घर वन विभाग द्वारा ली गई तलाशी में बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी व फर्नीचर मिलने पर वन विभाग ने जब्त कर आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सिलसिले में लकड़ी काटने वाले दो मशीन आरा, रंदा व अन्य सामाग्रियों को भी जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार केंदई रेंजर अभिषेक दुबे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोरगा के जूनापारा में रहने वाला दूबराज नामक ग्रामीण जंगल से लकड़ी काटकर अवैध रूप से बनाता है तथा इसे क्षेत्र में खपाता है। मुखबिर की सूचना को रेंजर श्री दुबे ने गंभीरता से लिया और उप मंडलाधिकारी कटघोरा से सर्च वारंट लेकर जब उक्त ग्रामीण के घर की तलाशी ली गई तो वहां फर्नीचर, खाट तथा साल का बड़ी मात्रा में सिलपट मिला। जब इसके वैध कागजात की मांग की गई तो वह दिखाने में विफल रहा जिस पर तलाशी के लिए गई वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से बनाए गए फर्नीचर, खाट तथा लकड़ी काटने की दो मशीन आरा, रंदा व अन्य सामाग्रियों को जब्त कर लिया।
आरोपी के विरूद्ध वन अधिनियम की धाराओं के तहत आगे की कार्यवाही की जा रही है। जब्ती अभियान में वनपाल विकास सूर्यवंशी, संतोष यादव, वनरक्षक राजकुमार बंजारे, सुरेंद्र कुमार कंवर, विनय कंवर, विनोद कुमार राज तथा पंकज कुमार खैरवार ने प्रमुख भूमिका निभाई।