नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मीडिया के सवालों का दिया जवाब

कोरबा 07 जनवरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत मंगलवार को कोरबा में सराफा व्यवसायी गोपाल राय सोनी की रविवार की रात दो नकाबपोशों द्वारा की गई निर्मम हत्या की घटना के बाद उनके टीपी नगर स्थित निवास पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की व परिजनों को इस दुरूख की घड़ी में ढांढस बंधाया। नेता प्रतिपक्ष ने मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी व एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान से घटना के संदर्भ में जानकारी ली और दोषियों को जल्द पकड़ कर कड़ी कार्यवाही करने को कहा। इस मौके पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि व पीसीसी के संयुक्त महासचिव हरीश परसाई सहित अन्य उपस्थित थे।

पुलिस को अलर्ट होने की जरूरत
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कोरबा में घटित घटना को दुःखद बताते हुए घटना की निन्दा करते हुए सरेआम बीच बाजार में वीभत्स तरीके से की गई हत्या पर पुलिस विभाग को तत्काल अलर्ट होने की आवश्यकता बताते हुए दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा है।

प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि टीपी नगर में हत्या के बाद दूरस्थ क्षेत्र कोरबी में गोली चलने की घटना पर चिन्ता जताते हुए कहा कि कोरबा ही नही पूरे प्रदेश में अपराधियों को जो हौसला मिला है, कहां से मिला है? चिन्ता की बात है कि चोरी, लूट, हत्या और डकैती जैसी वारदात हो रही है, इन घटनाओं को राजनैतिक चश्मा से देखने की बजाय अपराध को खत्म करने में सबका सहयोग लेने की जरूरत है और अपराध की घटना किन कारणों से बढ़ रही है, इस पर भी सरकार को सोचने और करने की जरूरत है। डॉ. महंत ने प्रदेश में बढ़ती सूखे नशा पर गहरी चिन्ता जताते हुए छत्तीसगढ़ ही नहीं बार्डर की पुलिस के साथ समन्वय बनाकर छग को नशा व नशाखोरों से बचाने की जरूरत है।

भाजपा की सरकार अपनी कमियों को दूर कर गंभीरता से कार्य करे
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अबूझमाड़ से नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे जवानों के वाहनों पर नक्सलियों ने बारूदी विस्फोट से बीजापुर के कुटरूबेदरे मार्ग पर हुए इस बड़े हमले में दंतेवाड़ा डीआरजी के नौजवानों के शहीद होने पर विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए गहरी चिन्ता जताई है। डॉ. महंत ने कहा कि जो बहादुर सिपाही नक्सलियों से लोहा लेने गए थे, लौटने के दौरान उन पर हमला हो जाए, चिन्ता का विषय है। बस्तर में केंद्रीय गृहमंत्री नक्सलवाद को खत्म करने लगातार दौरा कर रहे हैं वहां इस तरह की घटनाओं को अंजाम देना गंभीर बात है। प्रदेश की भाजपा सरकार को अपनी कमियों को दूर कर गंभीरता से जांच करे और जहां-जहां कमियां हैं, उन्हें भी दुरूस्त करने की जरूरत है। नेता प्रतिपक्ष ने बीजापुर में हुए हमले पर इंटेलीजेंस को भी सवालों के घेरे पर खड़ा किया है।

Spread the word