वार्ड क्रमांक 27 में शिव महापुराण कथा से पहले निकली कलश यात्रा

कोरबा 05 जनवरी। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 27 मुंडापार के मुख्य चौराहे पर शिव महापुराण कथा का आयोजन महिला समिति कर रही है। आज इसका शुभारंभ होगा।इससे पहले यहां से शिव मंदिर के लिए कलश यात्रा निकाली गई बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां इसमें शामिल हुई।

आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पंडित दशरथ नंदन द्विवेदी के द्वारा इस वैदिक अनुष्ठान में शिव महापुराण कथा का वाचन किया जाएगा। विभिन्न प्रसंग के दौरान आकर्षक झांकी की प्रस्तुति भी यहां पर की जाएगी। प्रतिदिन कथा का समय शाम 4 से 7 बजे का सुनिश्चित किया गया है। क्षेत्र के नागरिकों का सहयोग इस आयोजन में प्राप्त हुआ है। समिति ने धर्म अनुरागियों से आग्रह किया है कि वह इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

Spread the word