सीए की परीक्षा में रमन गोयल ने हासिल की सफलता


कोरबा 02 जनवरी। देशभर में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सी.ए.) की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची आई.सी.ए.आई. ने जारी कर दी है। इसमें कोरबा शहर के रमन गोयल ने अपनी मेहनत और लगन से सी.ए. की परीक्षा को पास किया है।

वे विनोद गोयल (कोतरलिया वाले) एवं श्रीमती स्नेहलता गोयल के सुपुत्र है। अशोक अग्रवाल एवं प्रदीप अग्रवाल (स्टार) के भतीजे एवं सी.ए. अंकित अग्रवाल (निहारिका) के चचेरे भाई हैं। रमन शुरू से मेधावी छात्र रहे हैं। इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर स्कूल कोरबा से की है एवं सी.ए. का प्रशिक्षण सी.ए. फर्म डेलॉइट हैदराबाद से लिया है। रमन अपनी सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार एवं शिक्षणगण को देते हैं।

Spread the word