किसान सोनाराम ने बेचा 60 किं्वटल धान, किसान को मिला मेहनत का वाजिब दाम

सरकार ने धान विक्रय की प्रक्रिया बनाई है बहुत सरल
धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए पा कर खुश हैं किसान

कोरबा 13 दिसंबर। कोरबा जिला के बुंदेली गाँव के किसान सोनाराम की मेहनत ने उसे खुशहाल बना दिया। किसान के परिवार ने इस वर्ष 05 एकड़ कृषि भूमि में मेहनत करके 60 किं्वटल धान का उत्पादन किया है। सोनाराम ने 60 किं्वटल धान बेचा और समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति किं्वटल पर बेहतर मुनाफा कमाया। पहले जहां किसानों को खरीदी केंद्रों में भारी भीड़ और परेशानियों का सामना करना पड़ता था,वहीं अब सरकार की योजनाओं ने उसे काफी राहत दी है।

किसान सोनाराम ने बताया कि धान उपार्जन केंद्रों पर किसानों के लिए अब पेयजल, छांव और सुलभ शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो उनकी मेहनत को और भी आसान बनाती हैं। पहले जहां किसानों को धान बेचने की प्रक्रिया में कई कठिनाइयाँ आती थीं,अब सरकार ने इसे सरल बना दिया है। सोनाराम जैसे किसान अब घर बैठे मोबाइल से एंड्रॉयड ऐप “टोकन तुहर हाथ“ के माध्यम से टोकन प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उन्हें केंद्र पर पहुंचने में समय की बचत होती है और प्रक्रिया में कोई कठिनाई नहीं आती।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि धान विक्रय का भुगतान अब किसानों को जल्दी और सही समय पर मिल रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। सोनाराम और उसके जैसे किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं, क्योंकि उन्हें उनका मेहनत का पूरा दाम मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुषासन में धान के सही दाम सही समय पर मिलने से किसान अब बेहतर भविष्य की ओर आशा से देख रहे हैं।

Spread the word