कोरबा में शौर्य यात्रा और त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम की भव्य तैयारी
15 दिसम्बर को ओपन थिएटर मैदान में होगा आयोजन
कोरबा 07 दिसम्बर। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे” के चर्चित नारे के साथ बजरंग दल ने हिंदू समाज को एकजुट करने और समाज के हितों की रक्षा के उद्देश्य से 15 दिसंबर 2024 को एक भव्य शौर्य यात्रा और त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। यह कार्यक्रम कोरबा जिले के घंटाघर मैदान में होगा।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज में एकता, जागरूकता और सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देना है। बजरंग दल का मानना है कि हिंदू विरोधी ताकतों का सामना करने और समाज को सुरक्षित रखने के लिए समाज का संगठित और सशक्त होना आवश्यक है। इस पहल के तहत युवाओं को न केवल एकता का संदेश दिया जाएगा, बल्कि उन्हें आत्मरक्षा और समाज सेवा के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में शौर्य यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता और समाज के अन्य लोग भाग लेंगे। इसके साथ ही, त्रिशूल दीक्षा के माध्यम से युवाओं को धर्म और समाज की रक्षा के लिए शपथ दिलाई जाएगी।
बजरंग दल ने सभी हिंदू समर्थकों और समाज के हर वर्ग से इस आयोजन में भाग लेने की अपील की है। यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक होगा, बल्कि हिंदू समाज को उनके कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति जागरूक भी करेगा। कार्यक्रम का आयोजन 15 दिसंबर 2024 को स्थानीय घंटाघर मैदान में किया जाएगा। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की ओर से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।