एस.एल.आर.एम.सेंटर्स में अपशिष्ट का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित कराएं, शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस रखें – आयुक्त
आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने पोड़ीबहार एस.एल.आर.एम.सेंटर सहित निगम की साफ-सफाई व्यवस्था व विभिन्न निर्माण कार्याे का किया निरीक्षण
कोरबा 13 नवम्बर। आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि निगम के समस्त एस.एल.आर.एम.सेंटर्स मंे अपशिष्ट का बेहतर प्रबंधन किया जाए, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित कराएं, सेंटरों में कार्यरत महिला स्वसहायता समूहों, स्वच्छता दीदियों को कार्य का बेहतर वातावरण उपलब्ध हों, उन्हें अतिरिक्त आय प्राप्त हो, इस दिशा में नवाचार अपनाएं तथा प्रत्येक सेंटर को पृथक-पृथक थीम पर विकसित करें। उन्होने कहा कि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में और अधिक कसावट लाएं, डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण कार्य को पूर्णतः व्यवस्थित करें तथा उपलब्ध सभी संसाधनों का पूरा-पूरा उपयोग करते हुए शहर को साफ-सुथरा रखने की दिशा में ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करें।
नगर पालिक निगम कोरबा के नवनियुक्त आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने कल सुबह 07 बजे शहर के विभिन्न स्थलों का दौरा करते हुए साफ-सफाई कार्यो का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सहायक अभियंता राहूल मिश्रा, विनोद नेताम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय पोड़ीबहार एस.एल.आर.एम.सेंटर पहुंचे, उन्होने सेंटर में संचालित की जा रही गतिविधियों का अवलोकन करते हुए वहॉं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, उपस्थित स्वच्छता दीदियों से चर्चा कर उनके द्वारा संपादित कार्यो की विस्तार से जानकारी ली। आयुक्त श्री पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर की स्वच्छता में हमारी स्वच्छता दीदियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः विभिन्न एस.एल.आर.एम.सेंटर्स में कार्यरत महिला स्वसहायता समूहों, स्वच्छता दीदियों की आय में अतिरिक्त वृद्धि हेतु कदम उठाएं, प्रत्येक एस.एल.आर.एम.सेंटर्स को पृथक-पृथक थीम पर विकसित करें, नवाचार अपनाएं तथा सेंटर में संग्रहित अपशिष्ट का बेहतर प्रबंधन एवं उसकी उपयोगिता सुनिश्चित कराएं। आयुक्त श्री पाण्डेय ने भ्रमण के दौरान पोड़ीबहार, खरमोरा, शिवाजीनगर, सुभाष नगर, निहारिका घंटाघर, बुधवारी आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई कार्यो का निरीक्षण किया तथा सफाई कार्यो में और अधिक कसावट लाने की दिशा में अधिकारी कर्मचारियों व सफाई मित्रों का मार्गदर्शन किया।
सी.सी. रोड निर्माण कार्यो का निरीक्षण – भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने वार्ड 31 रूद्रनगर व वार्ड क्र. 29 पोड़ीबहार में निगम द्वारा निर्मित कराई जा रही सी.सी. रोड के प्रगतिरत निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने कार्यो की गुणवत्ता को देखा तथा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता, वर्क क्वालिटी पर विशेष ध्यान रखने हुए कार्य में आवश्यक गति लाएं व समयसीमा में कार्यो को पूर्ण कराएं।