नकाबपोश दो बदमाशों ने स्कूल जा रही छात्रा पर किया ब्लेड से हमला

कुछ देर बाद नकाबपोशों ने कालेज छात्रा से लूटा मोबाइल
महिला सुरक्षा के दावों की खुली पोल

कोरबा 13 नवम्बर। घर से स्कूल जाने निकली कक्षा 12 वीं की एक छात्रा पर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश ने सरेआम हमला कर दिया। एक के बाद एक कई बार वार किए, इससे हाथ व चेहरे में चोटें आई है। जिस दुस्साहसिक ढंग से इस घटना को अंजाम दिया गया, उससे बच्चों को स्कूल भेजने वाले अभिभावक सहम उठे हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पंप हाउस कालोनी में रहने वाली 17 साल की एक छात्रा मंगलवार को सुबह 10 बजे आत्मानंद पब्लिक स्कूल जाने निकली थी। वह अभी कालोनी के अंदर पानी टंकी के पास पहुंची थी कि बिना नंबर की बाइक में सवार दो नकाबपोश उसके नजदीक पहुंचे और बिना कुछ बात किए गाड़ी के पीछे बैठे एक बदमाश ने ब्लेड से उस पर हमला कर दिया। छात्रा चीखी, पर आसपास कोई नही था, इसलिए बदमाशों ने एक से अधिक वार ब्लेड से उस पर हमला किया। घटना के बाद आरोपित भाग निकले। कुछ राहगीरों ने खून से लथपथ छात्रा को देखा और इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। मौके पर स्वजन पहुंचे और छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। सीएसईबी पुलिस चौकी में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि यह घटना निजी रंजिश की वजह से हो सकती है। जिस स्कूल में पीड़िता पढ़ती है, वहां से भी तार जुड़ सकते हैं। पूछताछ के लिए छात्रा के मोहल्ले के ही कुछ लोगों को चौकी में बुलाया गया है। स्कूल के क्लासमेट से भी पुलिस जानकारी लेने का प्रयास कर रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाला जा रहा।

इस घटना के कुछ देर बाद ही कालेज से घर लौट रही एक छात्रा को बाइक सवार दो नकाबपोशों ने अपना शिकार बनाते हुए मोबाइल लूट कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि छात्रा प्रिया साहू कालेज से पंप हाउस अटल आवास स्थित अपने घर वापस लौट रही थी। पैदल मोबाइल में बात करते हुए पंप हाउस कालोनी के पास पहुंची थी, तभी बदमाश मोबाइल झपटमारी करते हुए भाग निकले। इस घटना की भी शिकायत सीएसईबी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है। दोनों बदमाशों ने इन दोनों घटना के बाद एक के बाद अंजाम दिया है। ऐसा माना जा रहा, हालांकि मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस इसका प्रचार- प्रसार कर महिलाओं की सुरक्षा का ढोल पीट रही, पर बदमाशों ने इसकी पोल खोल दी है।

Spread the word