शिक्षक बिछा रहा था नेटवर्क मार्केटिंग की जाल, डीईओ ने थमाया नोटिस

कोरबा 4 नवम्बर। सरकारी शिक्षकों ने स्कूल को नेटवर्क मार्केटिंग का अड्डा बना लिया है। विभिन्न कंपनी के उत्पादों को अन्य स्कूल के शिक्षकों व अभिभावकों को खपाने का कारोबार किया जा रहा। स्कूल समय में कांन्फ्रेसिंग कर व्यवसायिक चर्चा की जाती थी। ऐसे ही मामले में शिकायत मिलने पर पूर्व माध्यमिक शाला कनकी के शिक्षक को नोटिस जारी किया गया है।

शैक्षणिक कार्य से जुड़े होने की वजह शिक्षकों की पहुंच न केवल बच्चों बल्कि अभिभावकों तक भी होती हैं। शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के बजाए कुछ शिक्षक विद्यालयीन समय में नेटवर्किंग के माध्यम से निजी कंपनी के उत्पादों को बेचने का काम कर रहे हैं। कनकी में पदस्थ शिक्षक के द्वारा उत्पाद बेचने और स्कूल समय में कांन्फ्रेस करने की शिकायत एक अभिभावक ने जिला शिक्षा कार्यालय में की थी। जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर प्रसाद उपाध्याय ने बताया है कि यह गंभीर मामला है।

जानकारी यह भी मिली है शिक्षक न केवल अभिभावक बल्कि अन्य स्कूलों के शिक्षका को भी स्कूल समय में कांफ्रेंस से जोड़कर चर्चा किया करते थे। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। अधिकारी ने बताया कि कनकी के अलावा लेमरू के भी कुछ शिक्षकों की भी नेटवर्किंग मार्केट से जुड़े होने की सूचना मिली है। मामले साक्ष्य की जानकारी ली जा रही है। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि अन्य शिक्षक इस तरह की कदम न उठा सकें।

Spread the word