डीएमएफ से ट्रामा सेंटर में प्रतीक्षालय सहित षेड निर्माण एवं होंगे अन्य कार्य
कलेक्टर ने 06 कार्यों के लिए 87 लाख 49 हजार की दी स्वीकृति
कोरबा 28 अक्टूबर। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने मेडिकल कॉलेज स्थित ट्रामा सेंटर में 06 आवष्यक कार्यों के लिए जिला खनिज संस्थान न्यास मद से 87 लाख 49 हजार की राषि स्वीकृत की है। विगत कुछ समय से ट्रामा सेंटर में महत्वपूर्ण चिकित्सकीय कार्यों हेतु सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने पर मरीजों सहित चिकित्सकीय स्टाफ को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। कलेक्टर ने आवष्यकताओं को देखते हुए ट्रामा सेंटर कोरबा में परिचारकों हेतु जनरल वार्ड एवं आई सी यू वार्ड हेतु 02 नग प्रतिक्षालय, शेड, विद्युतीकरण सहित निर्माण हेतु राषि 20,17,000.00, मेडिकल कॉलेज स्थित ट्रामा सेंटर कोरबा का सीपेज उपचार, पेटिंग, बेसमेंट में वाटर प्रूफिंग का कार्य हेतु राषि 14,29,000.00, ट्रामा सेंटर कोरबा में गंभीर मरीजो हेतु पुराने रैंप के स्थान पर भूतल से तृतीय तल तक नवीन रैंप निर्माण हेतु राषि 17,89,000.00, ट्रामा सेंटर कोरबा में पिं्लथ प्रोटेक्शन, ड्रेनेज वर्क, सेप्टिक टैंक, नाली, एवं सोक पिट निर्माण हेतु राषि 14,63,000.00, परिचारको हेतु महिला वार्ड एवं लेबर वार्ड हेतु 02 नग प्रतीक्षालय शेड का निर्माण कार्य हेतु राषि 18,61,000.00, ट्रामा सेंटर कोरबा में इलेक्ट्रिकल पैनल का निर्माण हेतु राषि 1,90,000.00 की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
दूरस्थ ग्राम अमलडीहा से मालीकछार तक आवागमन होगा आसान –
डीएमएफ सेकलेक्टर ने मिट्टी कटिंग, फिलिंग सहित अन्य कार्यों के लिए 03 करोड़ से अधिक की राषि स्वीकृत की –
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, नहीं उठाना पड़ेगा जोखिम –
कोरबा विकासखण्ड अंतर्गत दूरस्थ ग्राम अमलडीहा से मालीकछार तक आवागमन को आसान बनाने कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज अमलडीहा से मालीकछार व्हाया- ग्राम बलसेंधा हेतु 03 करोड़ रूपए से अधिक की राषि जिला खनिज संस्थान न्यास से स्वीकृत की है। इस मार्ग में आवागमन आसान होने से ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को एक गांव से दूसरे गांव तक जाने में सहूलियत होगी। वहीं इस क्षेत्र में मौजूद झरने सहित अन्य पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री वसंत ने कोरबा विकासखण्ड के अंतिम छोर स्थित ग्राम पंचायत अमलडीहा – मालीकछार क्षेत्र का कुछ माह पहले दौरा किया था। इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों ने उन्हें पहुंच मार्ग नहीं होने सहित अन्य समस्याएं बताई थी। कलेक्टर द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने हेतु डीएमएफ से 03 करोड़ 38 लाख 31 हजार के कुल 09 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें ग्राम अमलडीहा से मालीकछार (व्हाया- ग्राम बलसेंधा) में मिट्टी कटिंग फिलिंग कार्य 0 से 3000 मी. हेतु राषि 34,56,000.00, मिट्टी कटिंग फिलिंग कार्य/ ग्राम अमलडीहा से मालीकछार (व्हाया- ग्राम बलसेंधा) 3000 मी. से 3660 मी. हेतु राषि 44,75,000.00, मिट्टी कटिंग फिलिंग कार्य/ग्राम अमलडीहा से मालीकछार (व्हाया- ग्राम बलसेंधा) 3660 मी. से 5610 मी. हेतु राषि 46,12,000.00, मिट्टी कटिंग फिलिंग कार्य/ ग्राम अमलडीहा से मालीकछार (व्हाया- ग्राम बलसेंधा) 5610 मी. से 8334 मी. हेतु राषि 44,58,000.00, रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य/ग्राम अमलडीहा से मालीकछार (व्हाया ग्राम बलसेंधा) -250 मी. हेतु राषि 46,60,000.00, रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य/ग्राम अमलडीहा से मालीकछार (व्हाया ग्राम बलसेंधा) – 140 मी. हेतु राषि 43,20,000.00, पाईप पुलिया निर्माण कार्य/ग्राम अमलडीहा से मालीकछार हेतु राषि 18,00,000.00, आरसीसी स्लेब पुलिया निर्माण कार्य/ग्राम अमलडीहा से मालीकछार हेतु राषि 49,00,000.00, आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य/काटनखर्रा नाला. हेतु राषि 41,50,000.00 की स्वीकृति प्रदान की है।