स्मार्ट फोन ने करवा चौथ पर व्रतियों को कराया चंद्र दर्शन
कोरबा 21 अक्टूबर। कई मौके ऐसे आते हैं जब मौसम संबंधी कारण से चांद सितारे बादलों में इस कदर छुप जाते हैं कि वह लोगों को परेशान कर देते हैं। इन पर आधारित हिंदू पर्व त्यौहार न केवल बाधित होते हैं बल्कि व्रती परेशान होते हैं। कोरबा जिले में करवा चौथ के दिन भी ऐसा हुआ। कई घंटे इंतजार करने के बाद भी जब चंद्रमा नहीं नजर आया तो 11रू00 के बाद दूसरे जिले से महिलाओं ने चंद्रमा के दर्शन अपने स्मार्टफोन पर किया और व्रत को पूरा किया।
सरकारी स्कूल में शिक्षिका लक्ष्मी तिवारी ने बताया कि गेवरा दीपका समेत पूरे कोयलांचल क्षेत्र में करवाचौथ पर रात 11 बजे तक चंद्रमा के दर्शन नहीं हो सके। व्रत रखने वाली सुहागिनें परेशान रहीं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हिंदू महिलाओं ने पति के दीर्घ जीवन और अपने सौभाग्यवती होने की कामना से इस व्रत को रखा और निर्जला होकर परंपरा का निर्वहन किया। रविवार को कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर विशेषज्ञों ने चंद्र उदय का समय शाम 7.47 बजे बताया था, लेकिन इस समय तक चंद्रमा का आसमान पर आता-पता नहीं था । चंद्रमा दर्शन के बिना पूजा-अर्चना और व्रत खोलने की प्रक्रिया आखिर कैसे पूरी हो, यह अपने आप में ज्वलंत सवाल था। गेवरा दीपिका के साथ कोरबा कुसमुंडा और अन्य क्षेत्रों में भी चंद्रमा के दर्शन को लेकर अजीब परेशानी बनी हुई थी।
व्रतधारी महिलाओं को अपने सुहाग के माध्यम से चन्द्र के दर्शन कर व्रत खोलने का इंतजार था, परन्तु देर से भी नहीं निकलने के कारण वे निराश हो रही थीं। इसके लिए महिलाओं ने मोबाइल के जरिए दूसरे शहरों में अपने परिषदों से संपर्क किया और इस बारे में जानकारी ली। बताया गया कि 25 वर्ष के कालखंड में ऐसा पहला अवसर आया जब दूसरे क्षेत्र में संपर्क करने के साथ स्मार्टफोन पर चंद्रमा के उदित होने के वीडियो देखने के साथ इस व्रत की परंपरा पुरी की गई। व्रत करने वालों ने बताया कि यह अनुभव काफी समय तक उन्हें याद रहेगा।