पिकनिक से लौट रहे लोगों पर जानलेवा हमला कर लूट करने वाले को सात वर्ष का सश्रम कारावास

कोरबा 19 अक्टूबर। पिकनिक से बाइक में लौट रहे एक युवक व उसकी महिला मित्र को रोक कर मिर्ची पावडर छिड़का और चाकू से हमला कर बैग छीन कर आरोपित भाग गया। मामले में सुनवाई के उपरांत सत्र न्यायाधीश ने आरोपित को सात वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई।

घटना छह जून 2022 की बालको थाना अंतर्गत ग्राम केसलपुर की है। चंद्रभान सिंह बिंझवार अपनी महिला मित्र चमेली कंवर के साथ बाइक में काफी पाइंट जंगल घूमने गया था। वहां से वापस लौट रहा था, तभी ग्राम केसलपुर मुख्य सड़क पर एक युवक ने हाथ देकर उन्हें रोका और आगे जा रही बाइक का नंबर मांगा। चंद्रभान द्वारा नंबर की जानकारी नहीं होने पर युवक ने अपना नाम परदेशी चौहान बताते कहा कि वह इस क्षेत्र का गुंडा है और लोग उससे डरते हैं। इसके बाद परदेशी ने मिर्ची पावडर उसीक आंख में छिड़क दिया और चाकू से चंद्रभान के गले में हमला करने के बाद चमेली के हाथ बैग छीन कर भाग गया। बैग में 500 रुपये नगद समेत आधार कार्ड, कक्षा 10 वीं, 12, बीएससी, आइटीआइ की अंकसूची समेत अन्य सामान था। घायल चंद्रभान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने धारा 307, 392 तथा 397 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया। आरोपित परदेशी 27 वर्ष निवासी दोंदरो को गिरफ्तार कर सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में प्रस्तुत किया।

Spread the word