केसीसी लोनः किसानों को झांसे में लेकर किशन ने खेला करोड़ों का खेल
मामले का जल्द होगा खुलासा
कोरबा 16 अक्टूबर। कोरबा जिले में केसीसी लोन के नाम पर एक बड़ा गड़बड़ झाला उजागर होने की सुगबुगाहट है। किशन नाम के शख्स ने पूर्व के वर्षों में एक विधायक से नजदीकी का पूरा-पूरा फायदा उठाया और किसानों को झांसे में लेकर उनकी जमीनों के एवज में और बहुत सी जमीनों को पटवारी से मिलकर दो फसली का दस्तावेज बनवाकर निजी बैंक से 400 से 500 किसानों के नाम पर केसीसी लोन उठाया है।
उसकी इस फरेब का शिकार हुए लोगों की मानें तो केसीसी लोन लेने के बाद उसके द्वारा किश्त भुगतान नहीं किया जा रहा है और उसका भार संबंधित किसानों पर पड़ने लगा है, ऐसे किसान काफी परेशान हैं। पीड़ित किसानों ने पुलिस में शिकायत करने का मन बना लिया है। हालांकि किशन के इस रवैया से लोन देने वाला बैंक भी खासा परेशान है। केसीसी लोन का यह खेल लगभग 8 से 10 करोड़ का बताया जा रहा है। इस मामले की तह तक जाकर जल्द ही बड़ा खुलासा किया जाएगा।