आंगन में दंतैल ने बच्ची को लपेटकर पटका
कोरबा 13 अक्टूबर। जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत केंद्ई रेंज में आने वाले ग्राम कांपा नवापारा एवं उसके आसपास पिछले एक सप्ताह से लगभग 50 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। आये दिन हाथियों के द्वारा किसानों की फसल चौपट कर रहे हैं, और तो और अब दतैल हाथी आधी रात को खाने की तलाश में सीधा नींद में सो रहे ग्रामीणों के ऊपर हमला कर रहा है।
ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत घुंचापुर के आश्रित गांव लालपुर में घटा है। जानकारी के अनुसार ग्राम लालपुर में लरगंसाय एक्का अपने परिवार सहित निवास करता है और 10 अक्टूबर गुरुवार की रात लगभग 3 बजे जब उसकी 12 वर्षीय अनुष्का एक्का लघुशंका के लिए बाहर निकली तो एक भारी भरकम दंतैल हाथी आंगन में खड़ा था। बच्ची कुछ समझ नहीं पाई और हाथी ने उसे सुंड में लपेट कर वहीं पर पटक दिया। जिससे बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई। तब तक घर वाले बच्ची की आवाज सुनकर बाहर निकले तो हाथी मौके से जंगल की ओर भाग चुका था। इसकी खबर मिलते ही गांव में हाथी के आने की दहशत फैल गई। इसके पश्चात घायल बच्ची को वाहन व्यवस्था कर पोड़ी उपरोड़ा अस्पताल लाया गया।