त्यागी का कम नहीं हुआ सरकार प्रेम, डॉ. रमन के लिए कही ये बात…

न्यूज एक्शन। प्रदेश की रमन सरकार अच्छा काम कर रही है। प्रदेश में गुड गर्वनेंस है। सरकार अच्छी योजनाएं बनाती है लेकिन इसका क्रियान्वयन बेहतर ढंग से नहीं होता। श्री त्यागी के इस बयान से माना जा सकता है कि कांग्रेस प्रवेश के बाद से उनका सरकार प्रेम कम नहीं हुआ है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने दावा किया कि कोरबा जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विजय हासिल करेंगी। पंचवटी मेें उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि शिक्षित लोगों को राजनीति में आना चाहिए। खासकर युवा वर्ग को राजनीति से परहेज नहीं करना चाहिए। उन्होंने स्वीकार किया कि नौकरशाह और राजनीतिज्ञों के मूल्यों में गिरावट आई है जो कि चिंता का विषय है। श्री त्यागी ने कहा कि अधिकारी और राजनीतिज्ञ के गठजोड़ से घोटाला पैदा होता है। उन्होंने कांग्रेस प्रवेश को नि:शर्त बताया है और चुनाव लडऩे के संबंध में फैसला आला कमान द्वारा लिए जाने की बात कहीं । एक प्रश्र के उत्तर में पूर्व कलेक्टर ने बताया कि अधिकारी को सिविल सेवा के अंतर्गत नौकरी करनी होती है और उस दौरान किसी भी राजनीतिक दल से उसका संबंध नहीं होता है न ही अधिकारी किसी भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि को किसी तरह का आदेश दे सकते है। क्योंकि वह निर्वाचित जनप्रतिनिधि है और हम सरकार के नौकर होते है। उन्होंने प्रेस की आजादी को महत्व देने की बात कहते हुए कहा कि लोकतंत्र का यह चौथा खंभा है। सरकार की योजनाओं के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाएं जनता की भलाई के लिए बनाई जाती है और उसके क्रियान्वयन में गड़बड़ी होती है। कोई भी सरकार जनता के हित के लिए ही कार्य करती है।

Spread the word