रमन राज में महंगाई डायन खाए जात हे: जोगी

न्यूज एक्शन। डीजल-पेट्रोल के दामों में बेतहासा वृद्धि हो रही है। इसके बावजूद न तो केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में ला रही है और न ही राज्य की रमन सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के टैक्स में रियायत दे रही है। पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के कारण महंगाई की चौतरफा मार आम जनता पर पड़ रही है, लेकिन केेंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को इससे कोई लेनादेना नहीं है। प्रदेश में जकांछ सत्ता में आई तो पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में रियायत तो दी जाएगी। महंगाई को काबू में लाने हर प्रयास किया जाएगा। जोगी कांग्रेस का एक ही उद्देश्य होगा कि महंगाई को कम किया जाए। उक्ताशय की बातें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जकांछ सुप्रीमो अजीत जोगी ने न्यूज एक्शन से खास चर्चा में कही। श्री जोगी ने कहा कि हमारी पार्टी की सरकार बनते ही महंगाई को काबू में करने विशेष योजना तैयार करते हुए आम जनता को रियायत देने की दिशा में कारगर कदम उठाए जाएंगे। अभी सत्ता मेेंं भाजपा काबिज है जो कभी पेट्रोल-डीजल के दाम एक पैसा बढऩे पर भी महंगाई डायन खाए जात हे का राग अलाप कर विरोध करती थी। आज उसी भाजपा की सरकार केंद्र व राज्य में है। किंतु महंगाई डायन को नियंत्रित करने कोई कदम उठाया नहीं जा रहा है। केंद्र व राज्य सरकार के गलत नीतियों के कारण महंगाई में बढ़ोत्तरी हो रही है। आम जनता को राहत देने की दिशा में कोई कदम सरकारें नहीं उठा रही है। उन्होंने रमन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोबाइल और टिफिन बांटने से कुछ नहीं होगा। आम जनता का अगर वास्तविक विकास करना है तो महंगाई पर रमन सरकार कंट्रोल करे। मोबाइल और टिफिन बांटकर जनता को भटकाने का प्रयास न करें।

Spread the word