छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ चलाएगा मतदाता जागरूकता अभियान
कोरबा 27 अप्रैल। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ छ.ग. प्रदेश में अपने अखबार वितरकों के माध्यम से प्रातः अखबार वितरण के समय व अख़बार बिल वसूली के समय घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के दिन मतदान के लिए प्रेरित करेंगे चुनाव की तिथि तक मतदाताओं को सबसे पहले मतदान उसके बाद कोई और काम अभियान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगी ताकि लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।
कोरबा जिला टी.पी. नगर केंद्र पर अखबार वितरकों ने एक कार्यक्रम आयोजित कर घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु आज शपथ लिया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा व जिला अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू, जिला सचिव जय सिह नेताम, लक्ष्मी राठौर रामा, तपेश्वर राठौर , अनिल गिरी ,राजकुमार पटेल, मुरीत कश्यप ,कृष्ण कुमार निर्मलकर, सुधीश, विलसन, हर्ष नेताम, देव पटेल ,गोलू देवांगन, दिलीप यादव, सुनील साहू, दीपक ,यश नेताम, बजरंग, ओंकार ,अज्जू सम्मिलित हुए।