कोरबा 22 अपै्रल। उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए घटनाक्रम में एक बाराती वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है । जिसे 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज हासटिल में में भर्ती कराया गया है। वाहन छोडकर फरार हुए चालक की तलाश पुलिस कर रही है।

दीपका थाना प्रभारी युवराज ने बताया कि तिवरता से गांव से एक बारात रायगढ़ जिले के गांव जा रही थी। बोलेरो में कुछ लोग सवार थे। लमेद सरडीह के पास यह वाहन हादसे का शिकार हो गया। घटना में एक युवक घायल हुआ है। जिसे पुलिस ने अस्पताल भेजवाने की व्यवस्था की। पुलिस ने बताया कि बोलेरो क्रमांक सीजी 12एजे 56 21 को थाना में खड़ा कराया गया है। उसके चालक संजय चौहान के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। उसकी खोजबीन के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है।

Spread the word