कोयलांचल के लोगों की रेल सुविधा 23 तक बाधित
कोरबा 16 अगस्त। कोरबा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रायपुर.गेवरारोड.रायपुर मेमू पैसेंजर को रद्द रखने का सिलसिला अभी भी जारी रखा है। पहले से घोषित रद्द होने की तिथि समाप्त होने से पहले चौथी बार रेलवे प्रशासन द्वारा इस गाड़ी को रद्द कर तिथि आगे बढ़ा दी गई है। यह यह गाड़ी 23 अगस्त तक अप व डाउन दिशा में नहीं चलेगी।
रायपुर-गेवरारोड-रायपुर मेमू पैसेंजर के साथ ही अन्य रूट की 9 सवारी गाडिय़ों को भी रद्द रखने की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। रद्द की गई रायपुर-गेवरारोड-रायपुर मेमू पैसेंजर जिले के यात्रियों के लिए सुविधाजनक गाड़ी है, क्योंकि इस गाड़ी में यात्रा करने वालों को अप व डाउन दिशा में सफर एक ही दिन पूरा हो जाता है। इस गाड़ी के रद्द होने से सबसे अधिक गेवरारोड रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है, क्योंकि वहां के लोगों के इस गाड़ी के अलावा एक मात्र दोपहर की बिलासपुर मेमू ही विकल्प है। वह भी दोपहर 1.30 बजे वहां से छूटती है। जांजगीर, नैला, चांपा, बिलासपुर, रायपुर की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरबा आकर यहां से चलने वाली सवारी गाडिय़ों में सफर करना पड़ रहा है। गेवरारोड क्षेत्र के लोगों के लिए 14 माह बाद 23 जून से इस गाड़ी को शुरू किया था, साथ ही दोपहर की मेमू भी शुरू हुई थी। अन्य ट्रेनें अभी भी बंद हैं। यह गाड़ी सुबह गेवरारोड से छूटकर दोपहर में रायपुर पहुंचती है और वहां से दोपहर बाद वापस गेवरारोड के लिए होती है। यात्रियों के साथ गेवरारोड क्षेत्र के लोगों को असुविधा हो रही है। पहली बार 6 तक रद्द की थी ट्रेन: रायपुर गेवरारोड रायपुर मेमू पैसेंजर को बिना कारण बताकर रद्द किया जा रहा है। उसे पहली बार 6 अगस्त तक रद्द रहने की घोषणा की थी। इसके बाद 10 अगस्त तक तिथि बढ़ायी गई, फिर 16 अगस्त तक रद्द किया गया गया अब चौथी बार 23 अगस्त तक रद्द करने की घोषणा सोमवार को रेलवे ने की है।