इलेक्ट्रिशियन का फंदे पर मिला शव

कोरबा 28 अप्रैल। छत्तीसगढ़ बिजली वितरण कंपनी में इलेक्ट्रिशियन के पद पर काम कर रहे युवा कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कृष्णा नगर में फांसी के फंदे पर उसका शव मिला है। कुछ दिनों से कर्मी के काम पर नहीं जाने की खबर मिली है। घटनाक्रम से मृत कर्मी के परिजनों के समक्ष जीवन यापन की समस्याएं खड़ी हो गई है क्योंकि वह परिवार का एकमात्र कमाऊपूत था। मानिकपुर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। आज सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने मामले में आगे जांच करने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार मानिकपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कृष्णा नगर रिहायशी इलाके में 27 वर्षीय रूपनारायण चौहान की मौत होने का मामला परिजनों और आसपास के लोगों के लिए पहेली बना हुआ है। बुधवार की रात भोजन करने के बाद परिवार के लोग सो गए। अगली सुबह काफी देर तक रूप नारायण की नींद नहीं खुली तो स्वाभाविक रूप से अन्य सदस्यों ने दरवाजा खटखटाया। कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर शंका बढ़ी और भीतर का रूख किया गया। इस दौरान वहां के नजारे देखने से परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने रूपनारायण को असामान्य स्थिति में पाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। चौकी प्रभारी प्रेमचंद्र साहू ने बताया कि रूपनारायण को फौरन फंदे से उतारकर जिंदगी की आस में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने परीक्षण के साथ मृत घोषित कर दिया। पंचनामा की कार्रवाई के साथ इस मामले में मर्ग कायम किया गया है। रूपनारायण ने आखिर किन कारणों से यह कदम उठाया, इसका पता आगे की जांच में चल सकेगा।

Spread the word