108 में गूंजी किलकारी ईएमटी की सूझबूझ से गर्भवती का कराया सुरक्षित प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित
कोरबा 12 अप्रैल। 108 टीम ने अपनी सूझबूझ से जिले में गर्भवती महिला का एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सलिया पहरी आश्रित ग्राम अरसिया निवासी गर्भवती महिला राजमती उम्र 28 वर्ष, पति धनीराम को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने पीएचसी मोरगा में भर्ती कराया था।
महिला को खून की कमी होने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर सीएचसी कटघोरा रेफर कर दिया गयाऔर इसकी सूचना 108 को दी गई। सूचना मिलते ही पायलट लल्लन राजवाड़े और ईएमटी दुलरदास तुरन्त हॉस्पिटल पहुंचे और गर्भवती महिला को एम्बुलेंस में बैठाकर जल्द ही हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए। इस बीच आधा दूरी तय करने पर गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी।
ईएमटी दुलार ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए सर्वप्रथम ईआरसीपी के माध्यम से डॉक्टर को डॉ वजस को अवगत कराया और उनके सलाहनुसार परिजनों से बात कर गर्भवती महिला की स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया। सबसे पहले एम्बुलेंस को सुरक्षित खड़ी कर प्रसव प्रक्रिया शुरू की। कुछ देर बाद एम्बुलेंस में बच्चे की किलकारी गूंजने लगी। राजमती ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। इसके पश्चात मां बेटे को नजदीकी उपस्वास्थ्य केंद्र मड़ई में शिफ्ट कराया गया। सुरक्षित प्रसव के लिए परिजनों ने 108 टीम को धन्यवाद दिया।