गतका ग्रुप ने हैरत अंगेज कारनामों से गुरु गोविंद सिंह की वीरता की याद दिलाई
कोरबा 4 जनवरी। गुरु गोविंद सिंह महाराज का प्रकाश पर्व सिख समाज मना रहा है। 5 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम टीपीनगर स्थित गुरुद्वारा में होगा। इसके पूर्व मंगलवार को पुरानी बस्ती इतवारी बाजार स्थित गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें गतका ग्रुप के युवाओं द्वारा हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन नगर कीर्तन शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह किया गया। गतका ग्रुप का जोश, श्रद्धालुओं की सड़क पर भीड़ व शबद कीर्तन करते हुए महिलाएं, पुरुष शोभायात्रा का उत्साह बढ़ा रहे थे। नगर कीर्तन का नेतृत्व करते पंजप्यारों के स्वागत में पूरी यात्रा के दौरान युवतियों ने झाड़ू लगाया। नगर कीर्तन पुरानी बस्ती से शुरू होकर मुख्य मार्ग होते हुए पुराना बस स्टैंड, पवन टॉकीज रेलवे क्रासिंग, पावर हाउस रोड, टीपीनगर चौक से गुरुद्वारा तक पहुंचा।
नगर कीर्तन के दौरान यह रहे आकर्षण का केन्द:-नगर कीर्तन में गुरुग्रंथ साहेब की सवारी के रूप में बस को सजाया था। गुरुनानक स्कूल के बच्चे भी शोभायात्रा में शामिल रहे। आंख में पट्टी बांधकर सिर व गर्दन पर रखे केले को तलवारबाजी करते हुए काटना। हथोड़ा से युवक के चारो ओर रखे नारियल को आंख पर पट्टी बांधकर फोडऩा। पावर हाउस रोड पर की गई थी जलपान की व्यवस्था दोपहर 3 बजे पुरानी बस्ती गुरुद्वारा निकला नगर कीर्तन में सिख समाज का हर वर्ग शामिल हुआ। नगर कीर्तन के शाम 5.45 बजे पावर हाउस रोड स्थित एक्सिस बैंक के समीप जलपाल की व्यवस्था शामिल लोगों के लिए की गई थी। जहां से आधा घंटा बाद नगर कीर्तन शुरू होकर टीपीनगर गुरुद्वारा के लिए रवाना किया गया।