नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन
विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने वार्षिकोत्सव एक बड़ा मंच-विश्वनाथ सिंह
कोरबा 31 दिसम्बर। कोरबा चाम्पा मार्ग में मड़वारानी के पास खरहरकुड़ा में स्थित जिले का सबसे उत्कृष्ट ग्रामीण सीबीएसई विद्यालय नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव भव्य रूप से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक विश्वनाथ सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा ट्रस्ट के चेयरमेन पीएमजेएफ लॉयन राजकुमार अग्रवाल ने की।
मुख्य अतिथि श्री सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम में ग्रामीण और निर्धन बच्चों को कम फीस में उत्कृष्ट शिक्षा देना सबसे बड़ा समाज सेवा का काम है। उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया और बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधा और संसाधन देखकर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा० निखारने के लिए वार्षिकोत्सव सबसे बड़ा मंच है। इस तरह के समारोह से जहां बच्चों की कला उभरती हैए वहीं उनकी नेतृत्व क्षमता को भी बल मिलता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डी 32 33 सी.पीएमजेएफ लॉयन शैलेश अग्रवाल ने कहा कि हमारे मार्गदर्शक लॉयन राजकुमार अग्रवाल ने इस विद्यालय को एक ऐसा मंदिर का स्वरूप दिया हैए जहां पर बच्चों को बेहतर इंसान के रूप में गढ़ा जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में यह विद्यालय जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में मील का पत्थर साबित होगा और यहां के बच्चे अलग.अलग क्षेत्रों में जाकर इस विद्यालय की गरीमा को और बढ़ाएंगे। उन्होंने विद्यालय की हर सुविधा को देखकर काफी प्रभावित हुए और कहा कि यहां आकर मुझे प्राचीन गुरूकुल की याद आ रही है। पहले बच्चे प्रकृति के बीच कुटिया में शिक्षा ग्रहण करते थेए यहां सिर्फ अंतर यह है कि यहां प्रकृति के बीच में भवन को आधुनिक स्वरूप दिया गया है, लेकिन प्रकृति के बीच रहकर बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और प्रकृति से भी जुड़े हुए हैं। इस तरह की व्यवस्था से बच्चों का सर्वांगीण विकास को कोई नहीं रोक सकता।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लॉयन अग्रवाल ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि हम ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन बच्चों को एक अच्छी शिक्षा दें, ताकि वे धनवान बच्चों की तरह ही अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और बेहतर कैरियर के लिए आगे आयें। उन्होंने कहा कि हमने इस विद्यालय को एक ऐसी संस्था बनाना चाहते हैं जहां से ग्रामीण बच्चे भी सेवाभावी और विशेषज्ञ अध्यापकों के मार्गदर्शन में आईएएस, आईपीएस, इंजीनियर और डॉक्टर के साथ-साथ आईआईटी क्षेत्र में जाकर जिले का नाम रोशन करें और उच्च पदों पर आसीन हों। हमने विद्यालय को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास किया है और सौम्य वातावरण देखकर बच्चों की शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था गुरूकुल की तर्ज पर की है। उन्होंने कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों का अभिनंदन किया और कहा कि समन्वित प्रयास से हम विद्यालय को नई ऊंचाईयां देंगे।
सबसे पहले अतिथियों ने माँ सरस्वती के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सबसे पहले बच्चों ने ऐसा स्वागत गीत प्रस्तुत कियाए जिसका श्रवण कर अतिथि काफी प्रफूल्लित हुए। तत्पश्चात बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और उपस्थित अतिथियों अभिभावकों एवं ग्रामीणों का मन मोह लिया। अन्य अतिथियों में लॉयन दर्शन अग्रवाल, लॉयन प्रेमलता अग्रवाल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य पी के पानी, उप प्राचार्य श्रीमती अनीता चटर्जी, सुभाष चंद्र अनंत सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा। विद्यालय के प्राचार्य पी के पानी द्वारा मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसईसीएल कोरबा के मुख्य प्रबंधक विश्वनाथ सिंह उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना से की गई। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में हमारे विद्यालय के प्राचार्य पी के ०पानी द्वारा विद्यालय का वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न राज्यों के लोक संस्कृति एवं लोक नृत्य को विशिष्ट मंचन द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुति से भावविभोर होकर उनकी कला की खूब सराहना की तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना हेतु आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग डांस व नाटक के मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। सभी विद्यार्थियों ने अपनी कला का सुंदर प्रदर्शन किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आभार प्रदर्शन प्राचार्य ने किया।
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। इस वाक्य को सार्थक करते हुए नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई । इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य . पी ण्के ण्पानी एउप प्राचार्य. श्रीमती अनीता चटर्जीए सुभाष चंद्र अनंत एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक .शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी एम जे एफ ण्राजकुमार अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि लॉयन दर्शन अग्रवाल उपस्थित थे। जिन्होंने अपने सुविचारों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी बच्चों को देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस कार्यक्रम में 50/100 मीटर दौड़, लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी, जलेबी दौड़ इत्यादि जैसी प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई। इस कार्यक्रम के परिणाम स्वरुप नर्मदा हाउस ने प्रथम स्थान, ब्रह्मपुत्र हाउस ने द्वितीय स्थान एगंगा हाउस ने तृतीय स्थान और कृष्णा हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।