कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के धरना में शामिल हुए भाजपा नेता गोपाल मोदी

कोरबा 30 अगस्त। सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ सहित कोरबा जिले के कर्मचारी. अधिकारी सामूहिक हड़ताल पर हैं। बेमुद्दत आन्दोलन के आठवें दिन सोमवार को सभी शासकीय दफ्तरों और पाठशालाओं में सन्नाटा पसरा रहा। अधिकारी कर्मचारी धरना पर बैठे रहे। सोमवार को जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल मोदी ने कटघोरा पहुंच कर धरना में हिस्सा लिया और आंदोलन के प्रति पार्टी का समर्थन व्यक्त किया। इस मौके पर फेडरेशन की मांगों को जायज ठहराते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों अधिकारियों को लेकर असहिष्णुता दिखा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हठधर्मिता पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को हटाना होगा और कर्मचारियों अधिकारियों के साथ मिलकर भाजपा यह काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर फेडरेशन की मांग को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडेरेशन ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त से काम बंद हड़ताल प्रारम्भ की है, जिसके बाद पूरे प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी हड़ताल में चले गये हैं। कोरबा जिले में 25 हजार से अधिक कर्मचारी-अधिकारी हड़ताल पर हैं। शिक्षकों ने भी आन्दोलन को समर्थन दे दिया है। हालात यह है कि. शासकीय कार्यालयों में ताले लटके नजऱ आ रहे हैं। सभी शासकीय स्कूल भी बंद हैं। अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक, कोरबा और कटघोरा में धरना पर बैठे हुए हैं। राज्य के अधिकारी-कर्मचारी 34 प्रतिशत डी. ए. वह भी केन्द्रीय कर्मचारियों को जिस तिथि से मिल रही है। उसी तिथि से देने और जनवरी 2016 से लागू सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भतता दिए जाने की मांग कर है हैं। फेडरेशन के नेताओं का कहना है, कि उनका यह आंदोलन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। उनका आरोप है कि आई ए एस और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा मंत्री विधायक तो जब चाहे अपना वेतन भत्ता बढ़ा लेते हैं, मगर राज्य संवर्ग के अधिकारी कर्मचारी की बात आती है तो बहानेबाजी करते हैं।

Spread the word