कोल परिवहन में लगी कोयले से भरी ट्रक में आग

कोरबा 23 नवंबर। जिले की कुसमुण्डा खदान में कोल परिवहन में लगी कोयले से भरी ट्रक में भयानक आग लग गयी। इस आगजनी में ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह स्वाहा हो गया। वही चालक सुरक्षित बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर 4 बजे कुसमुण्डा खदान में कोल डिस्पेच के कार्य मे लगी सिध्दि विनायक कंपनी की कोयले से लदी ट्रक में भीषण आग लग गयी, आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बतायी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक के केबिन से अचानक धुंवा उठने लगा और देखते ही देखते ट्रक पूरी तरह से जल उठी, वही सिद्धि विनायक कम्पनी के अधिकारी कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे इस ट्रक को जलते हुए देखते रहे, विशाल परियोजना में ट्रक से धुंवा निकलने की सूचना मात्र पर भी हरकत में नही आयी,वरना आग बुझाने के तमाम संसाधनों से लेश होने के बावजूद किसी तरह का कोई प्रयास नही किया गया, वहीं घटना के वक्त वँहा से गुजर रहे लोग तमाशबीन बने रहे। बीते माह भी इसी सिद्धि विनायक कम्पनी के एक लोडर में भी आग लग गयी थी। इस तरह बार-बार वाहनो में आग लगने के बावजूद वाहनो को बचाने किसी तरह के प्रयास नहीं किये जा रहे हैं।

Spread the word