चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत बच्चों और बड़ों को किया जागरूक
कोरबा 23 नवंबर। चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत अभियान चलाकर बच्चों व बड़ों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए जिले की चाइल्ड लाइन टीम अभियान चला रही है। 14 नवंबर को बाल दिवस से शुरू हुए अभियान 20 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस तक चलेगा।
इस दौरान जिले के साढ़े तीन हजार लोगों को दोस्ती का बैंड बांध कर बाल मित्र राष्ट्र निर्माण योगदान देने आह्वान किया। यह अभियान जिले के विभिन्न स्कूलों के सार्वजनिक स्थानों में भी चलाया गया। चाइल्ड लाइन 1098 आपात कालीन सेवाओंए जेजे एक्ट पॉक्सो एक्ट बाल विवाह एक्ट बाल श्रम एक्टए शिक्षा अधिकार एक्टए कोविड 19ए बाल अधिकार और बाल संरक्षण जैसे मुद्दों पर चल चित्रए पम्फलेट वितरणए उक्त विषयों पर मौखिक अभिव्यक्ति से विशेष ध्यान आकर्षण कर जागरूक किया। साथ ही सभी प्रमुख थाना व चौकियों में भ्रमण कर विशेष सहयोग के लिए बैंड बांधा गया। यह एक राष्ट्रीय 24 घंटे चलने वाली निशुल्क आपातकालीन व आउटरिच सेवा है।
सभी अधिकारियों व बच्चों से कहा गया कि यदि कोई अनाथ, बीमार, निशक्त, असहाय, बेसहारा, परित्यक्ता, गुमशुदा, फुटपाथ में रहने मारपीट के शिकार बच्चे, नशा करने वाले बच्चे भीख मांगने वाले बच्चे व शोषित बच्चे इत्यादि दिखाई दे तो तुरंत 1098 पर सूचित करें। आयोजन में चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक सौविक चटर्जी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद प्रकाश किसपोट्टा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी दयादास महंत, चाइल्ड लाइन 1098 कोरबा के डायरेक्टर डिक्सन मसीह व केंद्र समन्वयक आशीष प्रकाश दान ने मार्गदर्शन दिया। अभियान में मधुमालती महतो, नमिता लकड़ा, अनुराधा सिंह, शशांक बर्मन, राजनारायण सिदार संजय बरेठ, गोपाल यादव व निलेश राठौर ने सहयोग किया।