आर एस एस का मंथन शिविर भोपाल में, सहभागी बनने पहुंचे सर संघचालक मोहन भागवत

भोपाल 21 जुलाई। प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार से संघ का मंथन शिविर शुरू हो गया है. केरवा के शारदा विहार एरिया में मंथन शिविर का संचालन हो रहा है. इसमें संघ के चुनिंदा पदाधिकारी और शीर्ष प्रचारक ही शामिल हो रहे हैं. वहीं, इसमें हिस्सा लेने संघ प्रमुख मोहन भागवत भोपाल पहुंच गए हैं.
इस मंथन शिविर में कोरोना काल में स्वयंसेवकों की जो भूमिका रही है, उस पर चर्चा होगी. साथ ही संघ की शाखाओं को कैसे कोरोना के बावजूद नियमों के पालन के साथ शुरू किया जाए, इस पर भी बातचीत होगी. दरअसल, मध्य प्रदेश में संघ के कई पदाधिकारी हाल के ही दिनों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे आरएसएस चिंतित है.
इसके अलावा माना जा रहा है कि भारत-चीन विवाद के बीच आत्मनिर्भर भारत अभियान पर संघ की क्या भूमिका हो सकती है, उस पर भी चर्चा होगी और रणनीति बनाई जाएगी.
वहीं, मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव पर भी इस मंथन शिविर में चर्चा संभव है. हालांकि ये चर्चा 5 दिनों तक चलने वाले शिविर के अंतिम दो दिनों में ही संभव है. आखिरी दो दिनों में भाजपा नेता और पदाधिकारियों के भी शिविर में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
मीडिया को संघ के इस मंथन शिविर से हर बार की तरह दूर रखा गया है, लेकिन संघ के सूत्रों की मानें तो इस शिविर में राम मंदिर निर्माण शुरू होने पर संघ देशभर में इसे लोगों के बीच कैसे लेकर जाएगा, इस पर भी चर्चा हो सकती है.
Spread the word