छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सी एम हाउस के सामने आत्मदाह करने वाले युवक ने तोड़ा दम Gendlal Shukla July 22, 2020 यपुर 22 जुलाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बंगले के सामने आत्मदाह करने वाले युवक ने 24 दिन बाद दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि युवक ने मुख्यमंत्री आवास के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया था और तब उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीती रात को युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी पुष्टि कालड़ा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सुनील कालड़ा ने की है।डॉ. कालड़ा ने बताया कि 65 फीसद तक झुलस जाने की वजह से युवक की हालत काफी गंभीर थी। उसे बचाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन आज रात उसने दम तोड़ दिया है। बता दें कि धमतरी जिले के ग्राम तेलीनसत्ती निवासी हरदेव सिन्हा (27) 29 जून की दोपहर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने के लिए सिविल लाइन स्थित उनके आवास पर पहुंचा था।उसने बाहर खड़े सुरक्षा बल और अधिकारियों से मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने की बात कही। जब सुरक्षा कर्मियों ने युवक को सीएम से नहीं मिलने दिया, तो उसने मुख्यमंत्री आवास के मुख्य गेट के सामने ही खुद को आग के हवाले कर दिया। सुरक्षा जवानों ने किसी तरह आग बुझाई और युवक को आंबेडकर अस्पताल पहुंचाया था, यहां से प्राथमिक उपचपार के बाद उसे कालड़ा हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था। इलाज में चिकित्सकों ने उसकी स्थिति लगातार गंभीर बताई थी। Spread the word Post Navigation Previous आर एस एस का मंथन शिविर भोपाल में, सहभागी बनने पहुंचे सर संघचालक मोहन भागवतNext किचन में निकले 25 सपोले, सुरक्षा में तैनात थी उनकी अम्मा Related Articles Big news INDIA New delhi देश नईदिल्ली बड़ी ख़बर ब्रेकिंग पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन, पी एम मोदी ने दी श्रद्धांजलि Gendlal Shukla December 26, 2024 अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की कार्रवाईः चढ़ी भट्ठी सहित कुल 51 हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद Gendlal Shukla December 26, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज उपभोक्ताओं को दी गई अधिकारों की जानकारी Gendlal Shukla December 26, 2024