स्कूल परिसर में भिड़े दो छात्रः एक ने कैची से किया हमला, अपचारी छात्र हिरासत में
कोरबा 25 नवम्बर। संस्कारित बच्चों के लिए प्रसिद्ध सरस्वती शिशु मंदिर में दो छात्र में आपस में भिड़ गए। इस बीच एक छात्र ने दूसरे पर कैची नुमा नुकीले हथियार से हमला कर दिया। इस घटना से स्कूल परिसर में अफरा- तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल भेजा।
बांकीमोंगरा में संचालित इस स्कूल में पढ़ने वाले हाई स्कूल के दो बच्चों के बीच लंबे समय से वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को दोपहर भोजन अवकाश के वक्त स्कूल परिसर में ही दोनों के बीच पुनः विवाद हो गया। अपने साथ एक छात्र नुकीला कैची जैसा हथियार लेकर आया था। इससे उसने एक के बाद एक कर तीन बार हमला कर दिया। इस घटना में छात्र के पीठ, पेट व बांह में चोटें आई है। घटना की जानकारी लगने पर आसपास के लोगों की भीड़ स्कूल में जमा होने लगी। व्यवस्था बनाने की दृष्टि से स्कूल प्रबंधन ने मुख्य द्वार में ताला लगा दिया। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला खुलवाया और घटना की जानकारी ली। कुछ देर बाद स्वजन भी पहुंच गए और स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल भेजा तथा अपचारी छात्र को हिरासत में लिया है।