चंगाई सभा में हिंदू परिवार को मतांतरित करने के प्रयास, हिंदूवादी संगठन ने किया विरोध

कोरबा 25 नवम्बर। आर्थिक व शारीरिक संकट दूर हो जाने का झूठा आश्वासन देकर एक हिंदू परिवार को मतांतरित किए जाने की जानकारी मिलने पर एक हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और इसका विरोध किया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चंगाई सभा में बुला कर धर्म बदलने के लिए इसाई मिशनरी द्वारा प्रलोभन दिया जा रहा था।

दीपका के ग्राम गंगानगर में रहने वाले सेवालाल सारथी के घर रविवार को कुछ इसाई धर्म को मानने वाले पहुंचे और यहां एक हिंदू परिवार को चंगाई सभा में बुलाया गया था। इसकी सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद दीपका के नगर मंत्री ओम प्रकाश त्रिपाठी बजरंग दल दीपका नगर संयोजक अभिषेक यादव , कुसमुंडा के सहयोगी योगेन्द्र यादव एवं अपने सहयोगी के साथ पहुंच गए। यहां कार्यकर्ताओं ने मतांतरण करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद इस घटना की सूचना दीपका थाना में पहुंच कर दी गई। शिकायत में कहा गया है कि हिंदू धर्म के भोले भाले लोगों को बरगलाने का काम इसाई धर्म का प्रचार प्रसार करने वाले कुछ लोग कर रहे हैं। एक परिवार को यह कह कर बरगलाया जा रहा है कि इसाई धर्म अपना लेने से घर में सुख शांति आएगी। शारीरिक व आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो जाएगी, किसी तरह की कोई बीमारी नहीं होगी। इस तरह की मनगढ़ंत बातें कर मतांतरित करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने इस पर कार्रवाई करते हुए तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है।

Spread the word