रतेरिया ट्रेडिंग व प्रदीप इंटरप्राइजेस में दबिश, जुर्माना वसूली

कोरबा,। लॉकडाउन के दौरान अधिक दर पर खाद्य सामग्री बेचे जाने की शिकायतों पर निगम और खाद्य अमला लगातार दबिश देकर कार्यवाही कर रहा है। इस कड़ी में आज दर्री रोड मार्ग में जिला प्रशासन की टीम ने दबिश देकर रतेरिया ट्रेडिंग कंपनी व प्रदीप इंटरप्राइजेस में जांच-पड़ताल की। रतेरिया ट्रेडिंग कंपनी में कुछ सामग्रियों को अधिक दर पर बेचने के कारण उसे उचित दर पर बेचने की हिदायत दी गई। पैकेजिंग नियम का पालन नहीं करने के कारण 2500 रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया। इसी तरह प्रदीप इंटरप्राइजेस में बिल बुक नहीं रखने, बिल नहीं देने और प्रतिबंधित सिगरेट की बिक्री करने के कारण 2500 रुपए जुर्माना किया गया। खाद्य निरीक्षक आरआर देवांगन ने बताया कि उक्त दोनों फर्मों के संचालकों सहित समस्त व्यवसायियों को कड़ी हिदायत दी गई है कि वे लॉकडाउन के समय व निर्देशों का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए ग्राहकों को उचित मूल्य पर सामान बेचे और बिल भी प्रदान करें।

Spread the word