रुके हुए बिल के चेक जारी कर भुगतान सुगम करने मुख्यमंत्री करें आदेश ,पूर्व महापौर लांबा ने प्रेषित किया ज्ञापन

कोरबा, । पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा ने बिल भुगतान के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में तेजी से फैलती कोरोना महामारी के रोकथाम में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच पूरे देश में 14 अप्रैल से 3 मई तक लॉकडाउन है, जिससे लोगों को जीवन यापन के साधन जुटाने में अनेकों समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। इस हेतु सरकार द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे कर्मचारियों, वर्कर, मजदूरों का वेतन न काटने उक्त कम्पनी, ठेकेदारों, सप्लायर व अन्य व्यापारियों को निर्देश दिया गया है परन्तु जिन ठेकेदारों, कंपनी, सप्लायरों जिनका स्थानीय निकायों (नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत), पीडब्ल्यूडी, सीएसईबी, सिचाई विभाग, सीजीएमएससी, पीएचई, हाउसिंग बोर्ड, डीएमएफ, वन विभाग, जैसे अन्य अनेकों विभागों में भुगतान का बिल पास होकर रखे हुए हंै, केवल चेक न काटने के कारण भुगतान रुका हुआ है। ऐसे संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को 1 दिवसीय आदेश के साथ भुगतान करने हेतु आदेशित करें ताकि ठेकेदारों, सप्लायर व अन्य व्यापारियों अपने कर्मचारियों को समय पर भुगतान कर सकें व अन्य गरीब और जरूरतमंदों को मदद कर सकें और 3 मई तक लॉक डाउन सुचारू रूप से चल सके। संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को भुगतान करने के लिए आदेशित करने की मांग श्री लाम्बा ने की है।

Spread the word