जर्जर सडक़ को सुधारने बांकीमोंगरा क्षेत्र के लोगों ने किया चक्काजाम दुकानें बंद कर व्यापारी भी हुए शामिल

कोरबा 9 फरवरी। बांकीमोंगरा मेन माइंस से मार्केट तक जर्जर सड़क और उससे उड़ रही धूल से क्षेत्र के नागरिक व व्यापारी काफी हलाकान हैं। समस्या की ओर एसईसीएल के अधिकारियों तथा प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाने के बाद भी समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे उनमें गहरा आक्रोश है। इस समस्या को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शहर के मुख्य चौक पर चक्काजाम आंदोलन का ऐलान किया गया था। पूर्व ऐलान के तहत मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता और नागरिक सुबह एकजुट हुए और बांकीमोंगरा चौक पर धरना देने के साथ ही अपना चक्काजाम आंदोलन शुरू कर दिया गया। लोगों द्वारा चक्काजाम किये जाने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रूक गई। फ लस्वरूप लंबी कतार लग गई। चक्काजाम आंदोलन को क्षेत्र के राजनीतिक दलों, आम जनता व व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जहां दलगत राजनीति से उपर उठकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए वहीं व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखकर चक्काजाम का भरपूर समर्थन किया। चक्काजाम किये जाने की सूचना पर पुलिस व एसईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को मनाने का प्रयास किया लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक इस मामले में कोरबा से कोई ठोस आदेश नहीं आ जाता तब तक उनका चक्काजाम आंदोलन जारी रहेगा। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक एसईसीएल के अधिकारी प्रदर्शनकारियों को मनाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन वे अपनी मांगों पर अडिग थे। फ लस्वरूप चक्काजाम जारी है।

Spread the word