राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन से एकता की भावना होती है विकसित: श्री लखन लाल देवांगन
68वीं राष्ट्रीय शालेय नेटबॉल बालक बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने किया आयोजन का उद्घाटन
28 दिसम्बर तक इंदिरा स्टेडियम में प्रतियोगिता का होगा आयोजन
कोरबा 25 दिसम्बर। 68 वीं राष्ट्रीय शालेय नेटबॉल बालक बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 का आज कोरबा नगरीय क्षेत्र के प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और आकर्षक मार्चपास्ट के साथ शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि श्री लखनलाल देवांगन, वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पाँच दिवसीय आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और ध्वजातोलन पश्चात औपचारिक घोषणा कर किया गया।
कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है। यह व्यक्ति के शारिरिक और मानसिक विकास में सहायक होता है। साथ ही सफलता की राह में आगे बढ़ते हुए एक मुकाम हासिल की जा सकती है। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई के साथ खेलकूद में शामिल होकर और अच्छे खेल का प्रदर्शन कर अपना नाम रोशन किया जा सकता है। इस हेतु आप सभी खेल के साथ साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़े एवं अपने माता पिता, स्कूल, शिक्षक क्षेत्र देश प्रदेश का नाम गौरवान्वित करें।
मंत्री श्री देवांगन ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोरबा जिले में राष्ट्रीय स्तर क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन होना बड़े ही गौरव की बात है। राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन से एकता की भावना विकसित होती है। आज सुशासन दिवस के अवसर पर यहां अलग अलग राज्यों के 1400 से अधिक प्रतिभावान खिलाड़ी खेल में हिस्सा लेने आए है। यह एक ऐसा माध्यम है जहाँ खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को सामने लाने के साथ ही आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को अलग-अलग राज्यों के संस्कृति और भाषा-बोलियों को जानने, सीखने समझने का भी मौका मिलता है। आपसी भाई चारा का विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है, हारने वाले खिलाड़ियों को निराश होने की आवश्यकता नही है। बल्कि अपने खेल में सुधार कर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने के किए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री मनोज बंजारे ने कहा कि छात्र जीवन में खेल और पढ़ाई का विशेष महत्व होता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को जीत-हार की भावना से परे होकर अच्छे खेल प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। शुभारंभ कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित किया। स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी पी उपाध्याय ने दिया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भूमिका देवांगन ने सभी खिलड़ियों को खिलाड़ी भावना से खेलने और हारने पर निराश न होते हुए आगे बढ़ने और परिश्रम कर पुनः अच्छे प्रदर्शन से सफलता अर्जित करने की संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री राजकिषोर प्रसाद, सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी, नेता प्रतिपक्ष श्री हितानंद अग्रवाल, डॉ राजीव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे।
18 राज्य व 5 शैक्षणिक अनुसंधान परिसर के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
28 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में नेटबॉल बालक-बालिका 14 एवं 19 वर्ष के अंतर्गत 18 राज्य व 5 शैक्षणिक अनुसंधान परिसर के 1400 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। जिसके अंतर्गत आंध्रप्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान , तमिलनाडु, तेलांगना सहित विद्याभारती और सीबीएसई और मेजबान छत्तीसगढ़ की टीम शामिल हो रही है। आज उदघाटन अवसर पर सभी टीमों ने आकर्षक मार्चपास्ट निकाली। इस दौरान जिले के स्कूली छात्र छात्राओ द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई।