जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा सदभावना भवन में सुशासन सप्ताह का किया गया आयोजन
कोरबा 24 दिसम्बर। कोरबा जिले के जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा में सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सदभावना भवन में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पोड़ी एसडीएम तुलाराम भारद्वाज, जनपद अध्यक्ष संतोषी पेंद्रों, जनपद उपाध्यक्ष रामप्यारी, प्रकाश जाखड, जनपद सदस्य किरण मरकाम, जनपद सदस्य गणेश्वरपूरी भोला गोस्वामी, जनपद सीईओ, जय प्रकाश डडसेना एवं सुश्री प्रीति खैरवार की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम के दौरान विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी दिए मौके पर प्राप्त आवेदन पत्र का निराकारण किया गया साथ ही कृषि विभाग द्वारा 10 किसानो को मुख्यमंत्री की पाती प्रमाण पत्र, विद्यालयीन छात्रों को जाति प्रमाण पत्र, राजस्व विभाग द्वारा किसानों ऋण पुस्तिका, बिहान समूहों दीदी को लोन सहायता राशि व हितग्राही को राशन कार्ड प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पोड़ी एसडीएम तुलाराम भारद्वाज ने कहा सुशासन सप्ताह का उद्देश्य ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं का शत-प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करना है। आमजनों की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करना साथ ही उन्हें योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें योजना का लाभ पहुँचना है। कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने तथा सरकारी सेवाओं का लाभ मिलने से निश्चित रूप से आमजनों की जीवन मे बदलाव आएगा, उनकी परेशानियां दूर होंगी।सरकार तथा जिला प्रशासन के प्रति उनका विश्वास भी बढ़ेगा।
इस अवसर पर जनपद सीईओ जय प्रकाश डडसेना ने कहा कि सुशासन सप्ताह के तहत 19 से 24 दिसंबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं को प्राथमिकता के रूप में प्राप्त किया जाएगा एवं आवश्यक कारवाई की गयी। कहा कि आमजनों की समस्याओं को नियमानुसार ढंग से दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इस दौरान विकास पदाधिकारी एवं जिले के अधिकारी उपस्थित थे।