हरदीबाजार क्षेत्र में एक ट्रेलर हुई दुर्घटनाग्रस्त-घर भी हुआ क्षतिग्रस्त
कोरबा 23 दिसम्बर। कोरबा-पश्चिम में हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बलौदा रोड ग्राम सरईसिंगार में एक दुर्घटना घटित हुई हैं। जानकारी के अनुसार अनसुईया महिलांगे पति देवलाल महिलांगे के घर में रात्रि लगभग तीन बजे एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर रोड किनारे घर को तोड़ते हुए घर में जा घुसा।
वाहन चालक को बड़ी मुश्किल से गाड़ी से बाहर निकलाया गया, इसका सुखद पहलु यह रहा की कोई जन हानि नहीं हुई। हालांकि, पक्का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे मकान मालिक और उनका परिवार सदमे में आ गया है।
जानकारी के अनुसार उक्त घटना दीपका-गेवरा खदान से कोयला लेकर निकल रहे भारी वाहन ट्रेलर के कारण हुई। अनुमान लगाया जा रहा हैं की शायद वाहन चालक को नींद आ जाने से यह घटना घटित हुई है।