शीतकालीन छुट्टी सोमवार से, अब सीधे 30 दिसंबर से खुलेंगे विद्यालय

कोरबा 22 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में शीतलहर का दौर शुरू गया है। दिसंबर से जनवरी तक पड़ने वाली ठंड का असर विद्यालयीन छात्रों में भी देखने को मिल रहा हैं। विद्यालय जाने वाले छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी परेशानी को देखते हुए ज्यादातर विद्यालयो में सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो गई है।

देश के कई राज्यों में शीतकालीन छुट्टियों का घोषणा कर दी गयी है। वहीं छत्तीसगढ़ में 23 से 28 दिसंबर तक 6 दिन की छुट्टी घोषित की गई है। 29 तारीख को रविवार है जिस कारण विद्यालय बंद रहेंगे।इसके बाद स्कूल 30 दिसंबर से खुल जाएंगे। साथ ही पहाड़ी राज्य में तो सर्दी का सितम शुरू हो चुका है। कश्मीर सफेद चादर से ढक चुका है। ऐसे में वहां अच्छी खासी ठंड ने दस्तक दे दी है।

Spread the word