महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा 21 दिसम्बर। मोरगा क्षेत्र के पतुरियाडांड जंगल में शुक्रवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली। मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मोरगा चौकी अंतर्गत पतुरियाडांड जंगल में अरसिया जाने वाले पहाड़ी पगडंडी रास्ते के करीब एक महिला की लाश मिली। शुक्रवार की सुबह जंगल में उक्त रास्ते से जा रहे ग्रामीणों ने लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची। डॉ. सत्यजीत कोसरिया, प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान व आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा के साथ सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट की टीम भी जांच में पहुंची। टीम के निरीक्षण के दौरान घटनास्थल के पास खून के धब्बे और एक लकड़ी का डंडा मिला। जिसे जब्त कर लिया गया। घटनास्थल पर मिले सबूत के आधार पर मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। बुजुर्ग का शव अकड़ा हुआ था शहर के मानिकपुर चौकी अंतर्गत मानिकपुर पोखरी के पास शनिवार की सुबह लोगों ने एक वृद्ध को मृत हालत में पाया। लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची जहां वृद्ध के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने आसपास क्षेत्र में सूचना दी पर मृतक की शिनाख्त नहीं हुई। मृतक वृद्ध का शव अकड़ा हुआ था।