संगठन में समर्पण भाव से कार्य करते हुए किशन साव ने छोडी अपनी पहचान

कोरबा 20 दिसम्बर। संगठन में समर्पण भाव से कार्य करते हुए किशन साव ने अपनी अमिट पहचान छोड़ी है, शुरू से ही संघ परिवार से होने के नाते बचपन से ही निस्वार्थ सामाजिक सेवा भावना में जुटे रहे। संगठन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से हो, या धर्म जागरण के माध्यम से हो, राजनीतिक क्षेत्र में भी युवा मोर्चा मे मण्डल के अध्यक्ष का पदभार बखूबी संभाल चुके हैं। संगठनात्मक कार्यशैली की वजह से पार्टी मे व क्षेत्र मे काफी लोकप्रिय हुए।

युवा मोर्चा मे मण्डल अध्यक्ष रहते हुए जिले के सर्वश्रेष्ठ कुशल अध्यक्षों मे किशन साव शुमार हुए. सामाजिक गतिविधियों मे भी अखिल भारतीय जायसवाल कलार समाज के प्रदेश महासचिव का दायित्व व एकात्म कलार युवा मंच छः ग के अध्यक्ष का दायित्व भी बखूबी संभाल रहे हैं।राष्ट्रवादी मुद्दे पर हो, हिंदुत्व के मुद्दे पर हो या सनातन संस्कृति में कोई भी कार्य को लेकर हो सभी जगह पर उन्होंने अपना सर्वस्व देते हुए कार्य किया है तथा कार्यकर्ताओं के बीच लोकप्रिय हुए। विगत विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में उन्होंने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी प्रदान की तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु कार्य करते हुए अपनी अहम भूमिका निभाई। जिन कार्यों के प्रतिफल के रूप में किशन साव को भारतीय जनता पार्टी उरगा मंडल के अध्यक्ष के रूप में कमान सौंपते हुए जिले के पदाधिकारीयों की अनुशंशा पर तथा संगठन के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मंडल अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर कार्यकर्ताओं में ही नहीं बल्कि क्षेत्रीय लोगों परिवार जनों और ग्रामीण जनों में काफी खुशी का माहौल है.

श्री साव द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, संगठन के निर्देशानुसार सभी साथी कार्यकर्ताओं के सहयोग से संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु हरसम्भव प्रयास करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जताई.

Spread the word