खाद्य विभाग ने वैष्णव राईस मिल कोथारी में छापा मार कर गंभीर अनियमितता पकड़ी

कोरबा 19 दिसम्बर। खाद्य विभाग ने बुधवार को जिले के कोथारी गांव में स्थित वैष्णव राईस मिल में छापा मार कर अनियमितताएं पकड़ी।

मिली जानकारी के अनुसार वैष्णव राईस मिल के संचालक ने पिछले वर्ष की कस्टम मिलिंग का चावल अब तक एफ सी आई में जमा नहीं किया है।

खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई में गंभीर अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। खाद्य विभाग ने राईस मिल के स्टॉक में भी गड़बड़ी पाई है। फूड आफिसर घनश्याम कंवर ने बताया कि राईस मिल से दस्तावेज जप्त किये गए हैं और उनकी जांच की जा रही है।

आपको बताते चलें कि जिले के कुछ राईस मिल संचालक कांग्रेस सरकार के दौरान नियमों को ताक पर रखकर काम करने के आदी हो चुके थे। जिले के नेताओं के दबाव में प्रशासनिक अफसर भी कार्रवाई से कतराते थे। ऐसे लोगों में कमल छाप कांग्रेसी भी शामिल थे, जो अब सरकार बदलने के बाद खुद को कट्टर भाजपाई साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। न्यूज़ एक्शन के पास एक ऐसा ही फोटो है, जो ऐसे लोगों की हकीकत को सामने लाता है।

Spread the word