एनआइए की अलग-अलग टीमों ने छापेमारी की

पटना। मुजफ्फरपुर से एके-47 बरामदगी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की अलग-अलग टीमों ने राज्य के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। सारण में एक, जबकि मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में तीन-तीन ठिकानों पर एनआइए ने छापा मारा। इस दौरान मुजफ्फरपुर जिले में कुढऩी के मुखिया और सारण जिले के परसा के मुख्य पार्षद के आवास से करीब 14 लाख नकद, हथियार, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया।एनआइए ने मुजफ्फरपुर के फकुली थाने के मनकौनी गांव में मुखिया नंदकिशोर राय उर्फ भोला राय के आवास से 11 लाख 19 हजार 500 रुपये, एक आइफोन और एक मोबाइल फोन जब्त किया।

मुजफ्फरपुर जिले में कुढऩी के मुखिया कुछ महीनों पहले बरामद किए गए एके-47 जब्ती मामले के आरोपित देवमुनी उर्फ अनीश के पिता है। इस मामले में देवमुनी, विकास, सत्यम और पूर्वी चंपारण के अहमद अंसारी के साथ बेउर जेल में बंद है। छापेमारी के दौरान एनआइए की टीम ने मुखिया एवं उनकी पत्नी से काफी देर तक पूछताछ की। एनआइए अधिकारियों ने मुखिया को पूछताछ के लिए पटना भी तलब किया है। इसके अलावा एनआइए ने मुजफ्फरपुर के ही जैतपुर थाने के पोखरैरा गांव के विकास कुमार व मिठनपुरा थाने के तीनकोठिया मोहल्ला के हथियार तस्कर बबलू खान के आवास की भी तलाशी ली।

Spread the word