जेसीसीजे का हो सकता है कांग्रेस में विलय, रेणू जोगी ने लिखा खत
रायपुर, 18 दिसंबर 2024। छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बड़ा बदलाव सामने आ सकता है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसीजे) का कांग्रेस में विलय होने की संभावना जताई जा रही है। जेसीसीजे की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को एक पत्र लिखकर पार्टी के विलय पर चर्चा की पहल की है।
रेणु जोगी ने लिखा पत्र
रेणु जोगी द्वारा लिखे गए पत्र में स्पष्ट रूप से जेसीसीजे को कांग्रेस में मिलाने की बात कही गई है। इस कदम को छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक अहम मोड़ माना जा रहा है। यह कदम उस समय उठाया गया है जब कांग्रेस ने अपने पुराने नेताओं की वापसी के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है।
अजीत जोगी का सपना और जेसीसीजे की यात्रा
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने 2016 में कांग्रेस छोड़कर जेसीसीजे का गठन किया था। 2018 के विधानसभा चुनावों में पार्टी ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 5 विधायकों को जीत दिलाई थी। लेकिन अजीत जोगी के निधन के बाद पार्टी की स्थिति लगातार कमजोर होती चली गई।