जनपद पंचायत के अवैध शॉपिंग काम्प्लेक्स को प्रशासन ने किया सील

पंचायत ग्रामीण विकास विभाग सचिव के आदेश पर कार्रवाई
त्रुटिपूर्ण प्रक्रिया से जारी की गई लीज निरस्त

कोरबा 17 दिसम्बर। लंबे समय से लग रहे आरोप के बाद अब जाकर प्रशासन के द्वारा कटघोरा में जनपद पंचायत के द्वारा निर्मित एक शॉपिंग कंपलेक्स की सभी 9 दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई। जनपद पंचायत अवैध रूप से दुकानों को लीज पर दे दिया था। मंगलवार को सुबह प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई से इलाके में हडकंप मची है। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में यहां सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जा को बेदखल करने के लिए भी प्रशासन कार्रवाई कर सकता है।


स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर आज सुबह जनपद पंचायत परिसर पर तगड़ा एक्शन लिया। कटघोरा के अस्पताल चौराहे के पास वर्ष 2008 में जनपद पंचायत की ओर से इस अवैध शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण कराया गया था और गलत तरीके से कई लोगों को यहां की दुकान लीज पर दे दी गई थी। तब से कामकाज लगातार चल रहा था। इस मामले को लेकर कई प्रकार के आरोप लग रहे थे और उनमें कहां जा रहा था कि जमीन की अधिकारिता जनपद पंचायत के पास है ही नहीं तो उसने यहां आखिर कैसे शॉपिंग कंपलेक्स तैयार कर लिया और इसे दूसरों को लीज पर आवंटित भी कर दिया। मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की जा रही थी लेकिन बीते वर्षों में कोई ध्यान नहीं दिया गया।

छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद एक बार फिर अवैध और इसकी दुकानों के लीज पर आमंत्रित किए जाने का मामला सरकार तक पहुंचा और कार्रवाई की मांग तेज हुई। इसी अनुक्रम में प्रशासन के पास अगली कार्रवाई करने के लिए दबाव बड़ा। इसके अनुसार प्रशासन और नगर पालिका के तीन अपने कर्मचारियों के साथ सुबह इस क्षेत्र में पहुंची और नोटिस लगाने के बाद दुकानों में सील की कार्रवाई की। परिसर में 9 से अधिक दुकानें हैं जिम प्रशासन में अपना ताला लगाने के साथ उसे सील किया है। बताया गया कि अगले आदेश तक यहां पर किसी प्रकार की गतिविधियां संचालित नहीं हो सकेंगे। आज की कार्रवाई ने जनपद पंचायत को विवादों में ला खड़ा कर दिया है। माना जा रहा है कि बीते वर्षों में जिन अधिकारियों के कार्यकाल में यह सब कारनामा हुआ है, वह चपेट में आ सकते हैं।

न्यायालय सचिव छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग महानदी भवन छ.ग. के प्रकरण कमांक न्यायालय सचिव पं.ग्रा.वि. /44/2024 पारित आदेश 13.12.24 के तहत जनपद पंचायत कटघोरा द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए त्रुटिपूर्ण प्रकिया के तहत आबंटित लीज को निरस्त किया गया है। चूंकि वर्तमान में लीज आबंटन निरस्त होने के कारण विधि विरूद्ध लीज पर निर्मित परिसम्पत्ति वैधानिक स्थिति शासन में निहित है। इसलिये उक्त परिसम्पत्ति पर सक्षम अधिकारी द्वारा अंतिम निर्णय लिये जाने तक अवैध लीज पर निर्मित परिसम्पत्ति को आगामी आदेश तक सील किया जाता है। तहसीलदार,कटघोरा

Spread the word