अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए जरूरी है यातायात नियम

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मैं जागरूकता शिविर आयोजित

कोरबा 16 दिसम्बर। सडक सुरक्षा के अंतर्गत कई प्रकार के बिंदुओं पर काम किया जा रहा है और हर किसी को इस बारे में जानकारी दी जा रही है। कोरबा जिले में ट्रैफिक पुलिस ऐसे कार्यों को लगातार बढने में जुटी हुई है। इसी श्रृंखला में ट्रैफिक पुलिस ने पौड़ी उपरोडॉ स्थित सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मैं जागरूकता शिविर लगाया और विद्यार्थियों को कई अहम जानकारी दी।

कोरबा जिला में सडक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यों को क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस के कंधों पर है और वह इस दिशा में काम कर रही है। दुपहिया से लेकर चार पहिया और अन्य वाहनों के चालको को सावधानियां के बारे में अवगत कराया जा रहा है। इसके साथ ही शैक्षणिक और दूसरे संस्थानों में संक्षिप्त कार्यक्रम करते हुए ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दी जानी जा रही है। कोरबा जिले के अंतर्गत पौड़ी उपरोड़ा में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जागरुकता कैंपेन किया गया। यहां पर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मनोज राठौर और उनकी टीम ने उपस्थिति दर्ज कराई। मौके पर विद्यार्थियों को बताया गया कि ट्रैफिक रूल्स सभी लोगों के लिए जरूरी है जो सडकों पर पैदल अथवा किसी प्रकार के वहां से आना-जाना करते हैं। उन्हें इस बात को ध्यान में रखने को कहा गया कि ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करना अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है । कोशिश यही होनी चाहिए कि इस मामले में लापरवाही का प्रदर्शन न होने पाए। क्योंकि ऐसा करने से बड़े नुकसान होते हैं और फिर इसके लिए हमें बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।

इस दौरान पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन की व्यवस्था भी की गई थी और इसके जरिए यह बताने का प्रयास किया गया की दुर्घटनाएं क्यों होती हैं और इसके पीछे असली कारण क्या होते हैं। विद्यार्थियों को बताया गया कि आवागमन करने के दौरान अगर हर कोई सचेत रहें तो दुर्घटनाओं के ग्राम को काफी हद तक काम किया जा सकता है। राठौर ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर लगातार इस प्रकार के काम जिले में किया जा रहे हैं और कुल मिलाकर यही कोािश हो रही है कि हम सडक हादसों का उन्मूलन करने के साथ इसके ग्राफ को नीचे लाए।

Spread the word