सार्वजनिक मंच का विधायक पटेल ने किया लोकार्पण
कोरबा 16 दिसम्बर। बांकी मोंगरा के कटाईनार चीफ हाउस शिव मंदिर के पास सार्वजानिक मंच का लोकार्पण कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल द्वारा किया गया। नगर पालिका परिषद सदस्य अश्वनी मिश्रा के पहल पर इस मंच का निर्माण कराया गया । मंच के निर्माण से क्षेत्र के श्रद्धांलुओं को काफी सुविधा मिलेगी।
विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की आवश्यकताओं को लेकर हमारा ध्यान आकर्षित कराया गया था। इसे गंभीरता से लेने के साथ स्वीकृत किया गया। निश्चित समयसीमा में सार्वजनिक मंच बनकर तैयार हुआ है और यह लोगों की सेवा में समर्पित है। आने वाले समय धार्मिक आयोजनों मैं मदद मिलेगी इससे लोगों के बीच काफी उत्साह है । इस लोकार्पण कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शैल राठौर, अश्विनी मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष मिश्रा, मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष देवकी साहू, विधायक प्रतिनिधि रितेश अग्रवाल, दुर्गेश महंत, विजय बंजारे, भोला नायक, शिवम् ठाकुर,जय महंत निखिल, सिंगोतीया, निखिल शाह, किशोर कुमार, योगेश केवट, संतोष नायक, सोमू महंत सहित काफी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।