धर्म सेना द्वारा आयोजित हिंदुत्व रक्षक सम्मान समारोह में कवि प्रभाकर शुक्ला का सम्मान

कोरबा। परशुराम भवन, बुधवारी, कोरबा में धर्म सेना द्वारा हिंदुत्व रक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कवि प्रभाकर शुक्ला का सम्मान किया गया। साथ ही श्री शुक्ला ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कविता का पाठ किया। कवि प्रभाकर शुक्ला द्वारा की गई कविता पाठ को खूब सराहा गया। कार्यक्रम में धार्मिक कार्य करने वाले अनेक हिंदू योद्धाओं का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और समाज के वरिष्ट गण उपस्थित रहे।

Spread the word