स्टार किड्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के एनुअल स्पोटर्स में सुनैना ने हासिल किया प्रथम स्थान

कोरबा 16 दिसम्बर। विंटर सीजन में जिले के विभिन्न स्कूलों में एनुअल स्पोर्टस का दौर चल रहा है। किड्स स्कूलों में भी नन्हे-मुन्ने बच्चों भी एनअुल स्पोर्टस में भाग लेकर बेहतर परफॉर्मेंस कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन भी बच्चों के प्रतिभा को निखारने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं।

इसी कड़ी में शहर के स्टार किड्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। जहां बुधवारी निवासी क्लास-1 की छात्रा सुनैना सिंह ने रेस में पहला स्थान हासिल किया है। स्कूल प्रबंधन ने सुनैना सिंह को गोल्ड मेडल दिया गया है। सुनैनार बुधवारी निवासी व सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक सुनील सिंह की सुपुत्री व मालखरौदा कोर्ट में पदस्थ जिला सहायक अभियोजन अधिकारी अनिल कुमार सिंह की भतीजी है।

Spread the word