लायंस स्कूल सीतामढ़ी एवं लायंस स्कूल टी.पी. नगर का विज्ञान प्रदर्षनीय एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित
कोरबा 16 दिसम्बर। लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा संचालित लायंस इंग्लिष स्कूल सीतामढी एवं लायंस इंग्लिष स्कूल टी.पी. नगर का विज्ञान प्रदर्षनीय एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया।
विज्ञान प्रदर्षनीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस.एन. केषरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा, एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएमजेएफ लायन विजय अग्रवाल प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, विषिष्ट अतिथि लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव) रीजन चेयरमेन, लायन श्रीकांत बुधिया चेयरमेन लायंस क्लब कोरबा ट्रस्ट, चेयरमेनषिप पीएमजेएफ लायन जयप्रकाष अग्रवाल पीएमसीसी व चेयरमेन लायंस स्कूल टीपी नगर, एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (ष्वेता) चेयरमेन लायंस स्कूल सीतामढी, लायन रोहित राजवाड़े अध्यक्ष लायंस क्लब ऑफ कोरबा, लायन रविषंकर सिंह सचिव लायंस क्लब ऑफ कोरबा, साथ ही लायन संतोष खरे, लायन सत्येन्द्र वासन, लायन आनंद जायसवाल, लायन पदमसिंह चंदेल, एम.जे.एफ लायन एस.के. अग्रवाल, लायन मधु पाण्डेय, लायन दीपक माखीजा, लायन दीपक अग्रवाल, लायन सुभाष अग्रवाल (आरपी), लायन रमेष शर्मा के आतिथ्य में हर्षाेल्लास के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि एवं मंचस्थ अतिथिगण तथा दोनो विद्यालय के प्राचार्य द्वारा मॉ सरस्वती के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं मार्ल्यापण किया गया।
तत्पष्चात मंचीय उद्बोधन में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा सारगर्भित उद्बोधन दिया गया एवं विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु संस्था द्वारा हर संभव सहयोग देने की बात कही गयी, साथ ही बच्चों को पढ़ाई लिखाई के अलावा सांस्कृतिक एवं अन्य प्रतिभा को और निखारने के लिए प्रोत्साहित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह के अतिथिगण को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया। तत्पष्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसका भारी संख्या में पालक, बच्चे एवं वरीष्ठ नागरीकों द्वारा कार्यक्रम का आनंद लिया गया। कार्यक्रम समापन के पष्चात विज्ञान प्रदर्षनीय एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्षन एवं संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के वरीष्ठ षिक्षक श्री एस.डी. केवड़ा के द्वारा किया गया।