धान खरीदी का पूरा मूल्य देने सहित कई मुद्दों को लेकर युकां ने किया प्रदर्शन
कोरबा 11 दिसम्बर। युवक कांग्रेस ने आज पोड़ी उपरोड़ा तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने के साथ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। पर्याप्त संख्या में संगठन के कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए।
ब्लॉक अध्यक्ष अंकित पाल के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हुआ। संगठन के जिलाध्यक्ष विकास सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रदेश युवक कांग्रेस के निर्देश पर सभी विकासखंड में इस प्रकार के प्रदर्शन करने की व्यवस्था की गई। बताया गया कि धान उपार्जन केंद्रों में बनी हुई व्यवस्था को दूर करने, किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य एकमुश्त देने, पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी में सोनोग्राफी टेक्निशियन की भर्ती करने के अलावा कई और मांगों को धरना में शामिल किया गया। क्षेत्रीय समस्याओं का निराकरण करने के लिए भी संगठन ने दबाव बनाया। युवक कांग्रेस ने प्रदर्शन के अंतर्गत स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और कहा कि इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए। दोहराया गया कि सभी मांगें व्यापक जनहित से जुड़ी हुई है इसलिए इस तरफ संज्ञान लेना चाहिए जिससे कि लोगों को सहूलियत हो।