बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारः समाज ने बैठक में बनाई रणनीति, कल नेताजी चौक पर होगा धरना
कोरबा 2 दिसम्बर। बांग्लादेश में रह रहे हिन्दूओं का लगातार उत्पीडन होने से भारत और विश्व के अन्य क्षेत्रों में रह रहे हिंदू अत्यंत आक्रोशित हैं। हिन्दू संतों को गिरफ्तार करने , उनके पूजा स्थल, मंदिर आदि पर कट्टरपंथी निरंतर हमले कर रहे हैँ। 3 दिसंबर को कोरबा के नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहा पर सर्व हिंदू समाज इस विषय को लेकर धरना प्रदर्शन करेगा।
कोरबा के सरस्वती विद्यालय वीआईपी रोड में सर्व हिंदू समाज के द्वारा रविवार को दोपहर बैठक रखी गई जिसमें बांग्लादेश में हिंदू उत्पीडन के विषय पर संवाद किया और चिंता जताई। पिछले काफी समय से बांग्लादेश की राजधानी सहित कई क्षेत्रों में अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर अत्याचार की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास को आतंकवादी की तरह व्यवहार करते हुए उन्हें जेल में डाल दिया गया है। विभिन्न क्षेत्र में काम कर रहे सामाजिक प्रतिनिधियों ने बैठक में बांग्लादेश के घटनाक्रम और वहां के अल्पसंख्यक समाज से मिल रही सूचनाओं को बेहद चिंताजनक बताया। उनके साथ अमानवीय बर्बरता की गई है। कहां गया कि विगत कुछ समय से मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार में हिन्दुओं के घरों को काफी नुकसान पहुंचाया है । उनके परिजनों पर हमले बढ़े है। उनके पूजा स्थलों को अपवित्र किया जा रहा है। इन घटनाक्रमों से भारत समेत सम्पूर्ण विश्व में रह रहे हिन्दूओं में आक्रोश व्याप्त है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बैठक में अपने विचार रखते हुए तथाकथित अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन से संबंधित लोगों को निशाने पर लिया और कहां की इस पूरे मामले में वे धृतराष्ट्र बने हुए हैं। उनका मौन ऐसे संगठनों की भूमिका को सन्देहास्पद सिद्ध करता है।
हिंदू समाज ने निर्णय लिया कि इस मामले को लेकर कोरबा में 3 दिसंबर को दोपहर 2.00 बजे से नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा काफी संख्या में सामाजिक धार्मिक व्यावसायिक और राजनीतिक संगठन से जुड़े लोग इसमें शामिल होंगे और अपनी बात छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति तक भेजेंगे। हिंदू समाज मांग करेगा कि बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यक हिंदू समाज की स्थिति है, उसे लेकर आवश्यक हस्तक्षेप किया जाए। उनके नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए भी जरूरी कोशिश करने के लिए हस्ताक्षर अभियान जैसे और भी उपाय किए जाने पर सहमति बनी है। कोरबा में हुई इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक सत्येंद्र नाथ दुबे, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक तिवारी, कैलाश नाहक, रामविलास पाल, बलराम विश्वकर्मा, वीरेंद्र गिरी, दीपक मुखर्जी, कृष्ना सोनी, उमेश सोनी, हितानंद अग्रवाल, सहित काफी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।